गुजरात: पाकिस्तानी मोहल्ला का नाम बदला, 'हिंदुस्तानी मोहल्ला' के रूप में मिली नई पहचान
सूरत, 14 अगस्त (आईएएनएस)। देश को आजादी मिले 78 साल बीत चुके हैं, लेकिन गुजरात राज्य के सूरत जिले के रांदेर क्षेत्र में रामनगर के पाकिस्तानी मोहल्ले में रहने वाले सैकड़ों सिंधी परिवारों को अब जाकर अपनी असली पहचान मिली है। अब यह इलाका आधिकारिक तौर पर 'हिंदुस्तानी मोहल्ला' के नाम से जाना जाएगा।